सीमेंट शेड दीवार ढहा,मलबे में दब कर,छः लोग बुरी तरह हुए घायल
महाराजगंज।लक्ष्मीपुर क्षेत्र के करैला अजगरहा गांव में सीमेंट शेड ढह जाने से एक ही परिवार के छः लोग घायल हो गए ।
मिली जानकारी अनुसार परिजन रोज की तरह घर में खाना बना रहे थे,बाकी सदस्य भी घर में मौजूद थे कि इसी बीच अचानक दीवार पर लगे सीमेंट शेड ढह गया।और मलबे में लोग दब गए। सीमेंट शेड दीवार गिरने की आवाज सुन कर आस पास के घरों के लोग मौके पर पहुंच गए और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया घंटों मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा पर चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।करैला अजगरहा निवासी कलामुद्दीन का परिवार जिस घर में रहता है।उस घर में चारों तरह कच्ची दीवार पर सीमेंट की शीट लगाई गई है।इसी में वह अपने परिवार के साथ रहते है।
घटना में घायल करैला अजगरहा निवासी कलामुद्दीन (55) नूरजहां (50 )रेहाना खातून (32) चांदनी (11) शोएब (6) शुभानुल्लाह (4) शामिल है। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया।इसमें नूरजहां खातून, रेहाना खातून, चांदनी,शोएब की स्थिति गंभीर होने ने नाते डॉक्टरों ने इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार शुक्ला ने बताया कि चार लोगों की स्थिति गंभीर है।इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।