LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

भ्रामक सूचना,ख़बर से बचे समूह लोन,ऋण माफी की अभी कोई योजना नहीं

उपायुक्त ( स्वतः रोजगार) गोरखपुर के नाम से एक प्रेस विज्ञप्ति ग्रुप में छोड़ा गया है। जिसमें निम्न बाते लिखी है।प्रायः यह देखा जा रहा है कि गोरखनाथ मंदिर में प्राइवेट माइको फाइनेंस कम्पनियों द्वारा दिये गये ऋण माफी के सम्बन्ध में विभिन्न जनपदों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी उ०प्र० को प्रार्थना पत्र देने के उद्देश्य से निरंतर आ रही है। उच्चाधिकारियों एवं प्रशासन द्वारा महिलाओं को समझाया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की ऋण माफी के सम्बन्ध में कोई योजना नही है। कुछ अवांछित तत्व द्वारा भ्रामक सूचना फैलाई गयी है, जिसके कारण महिलाएं बिना स्पष्ट जानकारी के बार-बार गोरखनाथ मंदिर प्रागंण में आ रही है ऐसे अवांछित तत्वों को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अतः इस सम्बन्ध में इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में कोई भी एवं किसी भी प्रकार की ऋण माफी की योजना प्रस्तावित नही है। यह सूचना पूरी तरह भ्रामक एवं गलत है। यदि भविष्य में इस तरह की ऋण माफी की कोई योजना आती है तो जनपद एवं विकास खण्ड स्तर से अलग से सूचित किया जायेगा।

उपायुक्त (स्वतः रोजगार) गोरखपुर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!