LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

50 बोरी प्याज व 1 पिकअप सहित 3 तस्करों को किया गया गिरफ्तार

अनिल कुमार (तहसील प्रभारी – शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर)

प्रेस नोट अनुसार थाना शोहरतगढ़ अंतर्गत आने वाले सीमा बल, सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी खुनुवा और पुलिस चौकी खुनुवा की संयुक्त नाका दल द्वारा 50 बोरी प्याज, 01 पिकअप सहित 03 तस्करों को गिरफ्तार किया I

सुचना प्राप्त हुआ कि सीमा चौकी खुनुवा के सीमा स्तम्भ संख्या 554 के समीप महला चौक के रास्ते भारतीय प्याज की अवैध तस्करी होने वाली है I उक्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी खुनवा और पुलिस चौकी खुनुवा से चौकी प्रभारी जगत नारायण यादव संयुक्त नाका दल द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 554 के लिए रवाना हुए I चिन्हित स्थान पर पहुँचने के पश्चात् जवानों ने देखा कि महला चौक के रास्ते एक चार पहिया वाहन नेपाल सीमा की ओर आ रहा है नाका दल द्वारा वाहन के समीप पहुचकर वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक ने वाहन रोक दिया, चालक को लेकर वाहन में कुल 03 व्यक्ति बैठे थे I नाका दल द्वारा वाहन में लदे सामान के बारे में पूछा गया तो चालक ने बताया की इसमें 50 बोरा प्याज है और उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने बॉर्डर की तरफ महला गाँव के रास्ते लाने के लिए बताया है चालक से सामान से सम्बंधित कागजात के बारे में पूछा गया जिसे चालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका नाका दल द्वारा सामान को चेक किया गया तो महिंद्रा पिकअप में 50 बोरी प्याज बरामद हुआ Iपकडे हुए व्यक्तियों से पूछ-ताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः राम चरण उम्र 25 वर्ष, पिता- जटा शंकर, ग्राम मदरहना (उर्फ रामनगर), पोस्ट- चेतरा, थाना- कपिलवस्तु (अलिगढ़वा), जिला- सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) दुसरे ने अपना नाम सोनू उम्र 35 वर्ष, पिता- राम कारन, ग्राम और पोस्ट- बजहां, थाना- कपिलवस्तु (अलिगढ़वा) जिला- सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम छोटू उम्र 22 वर्ष, पिता- शिव प्रसाद, ग्राम- रामनगर, डाकघर – चेतरा, थाना – कपिलवस्तु (अलिगढ़वा), जिला- सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) का निवासी है बताया I तत्पश्चात संयुक्त नाका दल द्वारा बरामद कुल 50 बोरी प्याज, 01 पिकअप को जब्त कर तीनो तस्करों सहित सीमा शुल्क कार्यालय खुनवा को सुपुर्द कर दिया गया I

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!