रेलवे बेटिंग टिकट देता है तो बैठने की व्यवस्था दे या पूरा पैसा वापस करें – मोहम्मद कैफ
अनिल कुमार ( विशेष संवाददाता सिद्धार्थनगर )
भारतीय रेलवे या तो यात्रियों को वेटिंग टिकट देना बंद कर दे या यात्रियों को वेटिंग टिकट देती है तो बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें बैठने की व्यवस्था न देने की स्थिति में यात्रियों को पूरा पैसा वापस किया जाए l
उक्त बातें बसपा जिला सचिव मोहम्मद कैफ ने कहीं उन्होंने कहा रेलवे के एक बोगी में 72 सीट होती है फिर 400 तक वेटिंग टिकट देती क्यों है अगर वेटिंग टिकट देती है तो बैठने की व्यवस्था करें या तो ट्रेन छूटने के समय तक यदि टिकट कंफर्म नहीं होता तो पूरा पैसा बिना कटौती के यात्रियों को वापस किया जाए l
बहुजन समाज पार्टी रेल मंत्री भारत सरकार से मांग करती है या तो यात्रियों को वेटिंग टिकट देना बंद कर दिया जाए या फिर बैटिंग कन्फर्म ना होने की दशा में संपूर्ण धन यात्रियों को वापस किया जाए वेटिंग टिकट पर यात्रियों को जनरल में यात्रा करने पर भी प्रतिबंध लगाया जाना उचित नहीं है l