सरकारी कर्मचारियों को आर एस एस की शाखा में जाने वाला प्रतिबंध हटाना अनुचित -शमीम अहमद
अनिल कुमार ( विशेष संवाददाता सिद्धार्थनगर )
सरकारी कर्मचारियों को आर एस एस की शाखा में जाना अनुचित है इससे कर्मचारियों में राजनीतिकरण होगा वह सरकारी ऑफिस में भेदभावपूर्ण कार्य होने लगेगा जो लोकतंत्र के लिए घातक
उक्त बातें बसपा जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहते हुए कहा कि बसपा मुखिया का पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती जी ने भी उक्त फैसले का विरोध करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों को आर एस एस की शाखा में जाने से 58 वर्ष पूर्व लगे प्रतिबंध हटाना सरकार का गलत फैसला है केंद्र सरकार का यह फैसला देश हित से परे वा राजनीति से प्रेरित है व तुष्टिकरण का निर्णय है ताकि सरकारी नीतियों व उनके अहंकारी रवैया आदि को लेकर लोकसभा चुनाव के बाद दोनों के बीच तिरव हुई तल्ख़ी दूर हो सरकारी कर्मचारियों को संविधान व कानून के दायरे में रहकर निष्पक्षता के साथ जनहित व जन कल्याण में कार्य करना जरूरी होता है जबकि कई बार प्रतिबंधित रहे आर एस एस की गतिविधियां काफी राजनीतिक ही नहीं बल्कि पार्टी विशेष के लिए चुनावी भी रही है ऐसे मे या निर्णय अनुचित है केंद्र की भाजपा सरकार अपने इस निर्णय को वापस ले