LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अनिल कोचिंग सेंटर का उद्घाटन हुआ संपन्न।

अनिल कुमार ( विशेष संवाददाता सिद्धार्थनगर )

सिद्धार्थनगर l शोहरतगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रमवापुर खास में अनिल कोचिंग सेंटर के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थनगर के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रेश उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्धार्थ डिग्री कॉलेज के प्रबन्धक डॉ रवि श्रीवास्तव एवं बर्डपुर के पूर्व प्रधान एवं कपिलवस्तु नगर पंचायत के प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश यादव, शोहरतगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष जफर आलम ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे ग्राम सभा में हर कक्षाओं की कोचिंग जैसे भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान गणित के कोचिंग की आवश्यकता थी जो पूरी हो गई क्योंकि हमारे ग्राम सभा से अभी पिछले वर्षों में तीन-चार बच्चों ने नीट परीक्षा को पास कर ग्राम सभा का नाम रोशन किया है शिक्षा ही विकास का मूल आधार जो बिना गुरु के संभव नहीं हो सकता ।परसा मुतालिका के प्रधान राम नारायन चौधरी ,रिटायर्ड शिक्षक अष्टभुजा श्रीवास्तव,तकनीकी सहायक पशुपतिनाथ चौधरी,दीना यादव,शिक्षक विजय बहादुर ने मंच साझा किया। संचालक की भूमिका को निजाम सर ने बखूबी निभाया। गांव के वरिष्ठ सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। गांव के अलावा क्षेत्र के सम्मानित लोगों में राम अवतार यादव,विनदपाल चौधरी,दिनेश यादव, रामकुमार,भोला मिश्रा,आदर मास्टर अनिल मिश्रा,मुबारक,सरातुल्लाह, दीपू पाण्डेय,दिवाकर तिवारी, डॉ महेंद्र यादव,विरेन्द्र गिरी,विरेन्द्र यादव,फैयाज अहमद प्रबंधक रामावतार चौधरी हरीश चौधरी संजय मद्धेशिया राम बहादुर चौधरी ज्वाला प्रसाद गिरी आज लोग की उपस्थिति रहे जाकिर सहित सम्मानित ग्राम वासियों एवं सम्मानित क्षेत्र वासियों की गरिमामयी उपस्थिति सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!