LIVE TVअपराधधर्मन्यूजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हांसूपुर में मोहर्रम का जुलूस नाले के गंदे पानी के बीच से गुजरा, लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

वार्ड नं. 69 श्रीराम चौक, हांसुपुर के स्थानीय पार्षद से लोग नाराज

गोरखपुर। मुस्लिम समुदाय के धार्मिक आस्था का महीना मोहर्रम चल रहा है। मोहर्रम में ताजिया के साथ जुलूस निकालने का सिलसिला जिले के विभिन्न इलाकों में जारी है। हांसूपुर में आज सुबह ताजिया के साथ मोहर्रम का जुलूस राजघाट की तरफ जा रहा था। नाले का पानी ओवरफ्लो होने की वजह से गंदे पानी के बीच से जुलूस में शामिल अकीदतमंद (श्रद्धालुओं) को गुजरना पड़ा। उनकी धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंची है। लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है।

बताते चले कि जिला प्रशासन और नगर निगम ने मोहर्रम के जुलूस के रूट का मौका मुआयना कर सड़क,नाली और साफ सफाई करने का पूरा इंतजाम किया था लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है कि कुछ इलाकों में मोहर्रम के जुलूस और अकीदतमंदों को नाले के गंदे पानी के बीच से जुलूस को लेकर गुजरना पड़ रहा है। आज सुबह हांसूपुर से गुजर रहे जुलूस में शामिल लोगों को नाले के गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ा। छोटे और मासूम बच्चे जो जुलूस में शामिल उन्हें भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!