LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

2657 एम्पुल नशीले इंजेक्शन के साथ चार गिरफ्तार,दवा कारोबारियों में मचा हड़कंप

महराजगंज l  नौतनवा थाना अंतर्गत नेपाल सीमा से सटे ग्राम बैरियहवा में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर चार व्यक्तियों के पास से नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर नसीले पदार्थ व तस्करी पर रोकथाम के निर्देश के बाद नौतनवां पुलिस व एसएसबी की सयुक्त टीम के सघन चेकिंग के दौरान नेपाल से सटे बैरिअहवा ग्राम के पास अबैध नसीले बस्तुओंको बरामद किया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवां मनोज कुमार राय ने बताया कि बुधवार की देर शाम को अराजी सरकार उर्फ बैरियहवा मे मुखबिर की सूचना पर एसएसबी जवानों के साथ घेराबंदी किया गया तो दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार युवक पगडंडी मार्ग होते हुए नेपाल जा रहे थे। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगे, उन्हें दबोच लिया गया और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास विभिन्न प्रकार की नशीली दवाईया प्रोमेथाजीन हाइटड्रोक्लोराइड इन्जेक्शन 992 एम्पुल, बुप्रीनोफीन इन्जेक्शन 986 एम्पुल, डाइजापाम (सेरेजैक) इन्जेक्शन 679 एम्पुल, 02 अदद मोबाईल, 02 अदद मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 220 / 2024 धारा 8/21/22 NDPS ACT पंजीकृत कर अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की गयी।

पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम कुतुबुद्दीन पुत्र सलीम निवासी सिंहपुर कला(45)वर्ष, इमरान पुत्र गफ्फार निवासी परसौनी कला टोला पड़रहवा(32)वर्ष, नसरुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र मो0 रज्जा अराजी महुअवां(40)वर्ष, पल्लु उर्फ आमिर खान पुत्र सफीक खान (31)वर्ष सभी अभियुक्त नौतनवा और सोनौली थाना क्षेत्र के बताए गए हैं।

चारों अभियुक्तों को एनडीपीएस की धारा में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!