LIVE TVअपराधधर्मन्यूज

भारत से नेपाल अवैध तरीके से ले जा रहे 4 पिकअप सहित 293 नग बकरे के साथ 8 व्यक्तियों को पकड़ा गया 

अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर )

सिद्धार्थनगर l शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के सीमा चौकी खुनवा, एसएसबी और पुलिस चौकी खुनवा की संयुक्त नाका दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 554 के समीप भारत से नेपाल अवैध तरीके से ले जा रहे 293 नग बकरे के साथ 04 पिकअप सहित 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया I सूचना मिली कि महला चौक के समीप से बकरों की तस्करी होने वाली है I कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमा चौकी खुनवा से निरीक्षक उमेश सिंह के नेतृत्व में सहा उप निरीक्षक शिव कुमार, मुख्य आरक्षी अखिलेश कुमार, देवांशु कुमार, राम बाबू शुक्ला, आरक्षी विभाष रजक, विकाश तोमर निरीक्षक अक्षय यादव कस्टम विभाग और पुलिस चौकी खुनवा से उप निरीक्षक जगत नारायण यादव, मुख्य आरक्षी मुकुंद चौहान, आरक्षी मनोज द्विवेदी के साथ संयुक्त नाका दल सीमा स्तंभ संख्या 554 के लिए रवाना हुए I महला चौक के समीप पहुचकर नाका दल द्वारा देखा गया कि कोई चार पहिया वाहन साधूनगर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा की तरफ आ रहे है जिनको रोककर घेर लिया गया जिसमें कुल 04 पिकअप बकरों से भरी हुई है I पकड़े गए आरोपी बहराइच के बताए जा रहे हैं,पिकअप में लादे सभी बकरों की गिनती की गई जिसमें कुल 293 नग बकरे बरामद हुए I नाका दल द्वारा बरामद 293 बकरों और 04 पिकअप को जब्त कर 08 व्यक्तियों सहित उचित कागजी कार्यवाही के पश्चात पुलिस थाना शोहरतगढ़ को सुपुर्द किया गया I

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!