LIVE TVन्यूजब्रेकिंग न्यूज़शिक्षास्वास्थ्य

43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यक्षेत्र के वाइब्रेंट गाँव ककरहवा के दूल्हा खुर्द में निःशुल्क पशु चिकित्सा का आयोजन किया गया l

अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर )

सिद्धार्थनगर/ककरहवा

43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर एस.एस.बी. द्वारा भारत- नेपाल की सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गाँवो मे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है I

इसी क्रम में 43वीं वाहिनी एस.एस.बी सिद्धार्थनगर द्वारा सीमा चौकी ककरहवा के कार्यक्षेत्र के वाइब्रेंट गाँव ककरहवा के दूल्हा खुर्द गाँव में डॉ0 ए. के. सिन्हा कमांडेंट/पशु चिकित्सक, सीमान्त मुख्यालय स.सी.बल लखनऊ के द्वारा ओ.पी.डी. तथा पशु चिकित्सा शिविर लगाकर निःशुल्क पशु चिकित्सा प्रदान किया गया जिसके दौरान सीमावर्ती 05 गाँव के कुल 31 पशु मालिको के 172 पशुओं का स्वस्थ्य परिक्षण कर निः शुल्क दवा वितरित किया गया I डॉ0 ए.के.सिन्हा कमांडेंट/पशु चिकित्सक, सीमान्त मुख्यालय, स.सी.बल, लखनऊ के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि मौसम में बदलाव होते ही मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं को भी कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है गर्मी बढ़ते ही पशुओं का अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है और उनके खान- पान और रहन-सहन के बारे में बताया गया I उपरोक्त आयोजन के दौरान 43वीं वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा से विक्रम सिंह, सहायक कमांडेंट, समवाय कमांडर ककरहवा, निरीक्षक अशोक मीणा, मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा रविन्द्र सिंह, आरक्षी पशु चिकित्सा रोहित व् वाहिनी कर्मिकों के साथ- साथ अन्य स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे I

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!