LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मतगणना की तैयारियों के संदर्भ में डीएम ने मीडिया से किए वार्ता,परिसर के आसपास धारा 144 लागू, जानिए किस गेट पर होगा किस विधान सभा का मतगणना

अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी फरेंदा, महाराजगंज )

महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया की मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतगणना के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि छत्रपति शाहूजी महाराज गोल चक्कर से कलेक्ट्रेट तक के मार्ग को “नो व्हीकल जोन” घोषित किया गया है। साथ ही सभी मुख्य द्वारों पर जांच की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा 315 फरेंदा और विधानसभा 317–सिसवा के लिए गेट संख्या 01 से प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 319–पनियरा के लिए गेट संख्या 02, 318–महराजगंज के लिए गेट संख्या 04 और 316–नौतनवां के लिए गेट संख्या 05 से प्रवेश दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा वार 14 टेबल पर ईवीएम की, 09 टेबल पर पोस्टल बैलेट की और 10 टेबल पर ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी। पूरी मतगणना का पर्यवेक्षण मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 02 प्रेक्षकगण द्वारा किया जायेगा। साथ ही तीन कम्युनिकेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है। प्रथम सेंटर चुनाव आयोग एवं सामान्यजन से प्राप्त शिकायतों हेतु स्थापित किया गया है। दूसरा सेंटर मीडिया कम्युनिकेशन सेंटर है और तीसरा सेंटर पब्लिक कम्युनिकेशन सेंटर है, जिससे अभिकर्ता आदि फोन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 04 जून को 08 बजे तक प्राप्त सभी ईटीपीबीएस की गणना की जायेगी। विधानसभा में मतगणना 27 राउंड में, नौतनवा में 28 राउंड में, सिसवा में 31 राउंड में और पनियरा व महराजगंज में 32–32 राउंड में पूर्ण हो जायेगी। मतगणना के अपराह्न 01 से 02 बजे तक पूर्ण हो जाने की आशा है। जिलाधिकारी ने बताया कि 04 जून को कलेक्ट्रेट परिसर और इसके आस–पास धारा 144 लागू रहेगा। बिना अनुमति भीड़ को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही भ्रामक और फेक खबर फैलाने वालों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!