LIVE TVन्यूजब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के सुरक्षा और सुविधा में का ख्याल रखे प्रशासन, दुर्घटना पर हो 20 लाख का बीमा– रूपेश

भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रत्येक बूथ पर कूलर और ठन्डे पेय जल की व्यवस्था करे निर्वाचन आयोग –मदन मुरारी शुक्ल 

गोरखपुर l 30 जून प्रदेश में प्रचंड गर्मी बीच हो रहे लोकसभा चुनाव के मतदान ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों के सुविधाओं और सुरक्षा का ख्याल जिला प्रशासन रखें, क्योंकि थोड़ी लापरवाही के चलते प्रयागराज में 02 पीठासीन अधिकारी मतदान ड्यूटी के दौरान काल कलवित हो गए, दुख की बात यह है कि अभी तक वहां का जिला प्रशासन उनके परिवार के सुधि भी नहीं लिया इसलिए हम जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग करते हैं जिले के चुनाव में लगे मतदान कर्मचारी का बीस लाख का बीमा कराया जाए तथा उनकी सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुविधा रखा जाए, यह बातें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बयान जारी कर कहा।

परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में प्रचंड गर्मी के बीच लोकसभा का चुनाव हो रहा है इसलिए हम माननीय चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि वह प्रत्येक बूथ पर कर्मचारियों के लिए कूलर पंखा और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें तथा मोबाइल मेडिकल टीम की भी ड्यूटी लगाई जाए जो मतदान ड्यूटी के दौरान अस्वस्थ कर्मचारियों का इलाज भी कर सके।

उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला और अशोक पांडे ने कहा गोरखपुर विश्वविद्यालय में जहां ईवीएम मशीन जमा होगी वहां पर अधिक से अधिक काउंटर की व्यवस्था की जाए ताकि मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारी आसानी से अपनी ईवीएम मशीन जमा कर सकें उन्हें लंबी लाइनों में खड़ा ना होना पड़े।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!