LIVE TVधर्मन्यूजब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बच्ची के जन्म पर केएमसी देगा 3000 नगद ,योजना हुई शुरू

सुरक्षित और संस्थागत प्रश्न को बढ़ावा देने मे मिलेगी मदद 

अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी फरेंदा, महाराजगंज )

महाराजगंज l जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा एक अनोखी योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत अस्पताल में पैदा होने वाली सभी बच्चियों के अभिभावकों को केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की तरफ से ₹3000 नगद दिए जाएंगे । इसकी शुरुआत करते हुए सीईओ डॉक्टर एस एम रफीक ने बताया कि इस योजना को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है। साथ ही हॉस्पिटल परिवार बच्ची के परिवार को यह राशि देगा जिससे की देखभाल मे सहयोग मिल सके । सुरक्षित और संस्थागत प्रश्न को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से भी विभिन्न प्रयास किए जाते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में लोग अपने साथ-साथ नवजात शिशुओं के जीवन को भी खतरे में डालते हैं। मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बेहतरीन डॉक्टर के साथ एन आई सी यू की सुविधा उपलब्ध है जिससे कि मां और बच्चे की बेहतर देखभाल की जा सकती है । बच्चियों के जन्म से जहां पूरा परिवार खुश होता है वही हमारा यह प्रयास है कि हम इसमें सहभागी बन सके। इस दौरान सीईओ डॉक्टर एस एम रफीक द्वारा हिना कुमारी पत्नी सुरेंद्र कनौजिया बरियारपुर महराजगंज, खुशबू खातून पत्नी मोहम्मद शाहिद निवासी कप्तानगंज कुशीनगर, वंदना चौरसिया पत्नी अजय कुमार निवासी पकड़ी नोनिया जनपद महराजगंज को ₹3000 नगद दिया गया । सीईओ डॉक्टर एस एम रफीक ने बताया कि संस्थागत और सुरक्षित प्रसव सबका अधिकार है । इस अवसर पर सीईओ डॉक्टर एस एम रफीक के साथ हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!