कोल्हुई थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद्यान्न, खाद की तस्करी जोड़ो पर,पुलिस प्रशासन ने तस्करों के आगे घुटने टेके
महराजगंज । कोल्हुई थाना क्षेत्र तस्करो के लिए सेफ ज़ोन गया है ,तस्कर चाहे रात हो या दिन कई लाखो खाद्यान्न, खाद छुहारा बेखौफ होकर कोल्हुई थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों के रास्ते पहुंचा रहे है। सूत्रों की माने की स्थानीय पुलिस की मिली भगत से बिना वर्दी में दिन रात तस्करो से गिनती के हिसाब से रकम लेकर अपने आला अफसर तक पंहुचा कर अपना पीठ थपथपा रहे हैं, जानकारों की माने तो कोल्हुई पुलिस का तस्करो पर शिकंजा नाममात्र का एक दिखावा है , सिर्फ अधिकारियों को खुश करने के लिए किसान का खाद को पकड़कर उसे तस्कर के रुप में दिखा देते हैं, रही बात अगर आला अधिकारी द्वारा जब कोल्हुई पुलिस पर शिकंजा कसा जाता है तो स्थानीय पुलिस कुछ छोटे तस्कर को पकड़ कर वाहवाही के लिए कस्टम विभाग को सुपुर्द कर देती है साथ मे वाहन को भी आखिर कस्टम विभाग को सुपुर्द क्यों करती है अगर पुलिस गाड़ी को सीज कर दे तो तस्करों का काफी नुकसान होगा लेकीन स्थानीय पुलिस नही करती इस लिए की इनका भी बहुत बड़ा नुकसान होगा l जबकि बड़े तस्कर दिन रात के समय बेखौफ होकर छोटी छोटी गाड़ियों से पुलिसिया नेटवर्क की आड़ में रात भर खाद्यान्न, खाद की ढुलाई करते है। मजे की बात है यह है कि रात में पुलिस तो जागती है पर इन तस्करो के लिए पुलिस सो रही होती है ।तस्करो का नेटवर्क इतना मजबूत है कि रात में गाड़ियों से निकलने से पहले अपना लाइन क्लियर का नेटवर्क मिल जाता है फिर दिन हो या रात भर शुरू होता है खाद्यान्न, खाद आदि सामानों को ढोने का सिलसिला जारी रहता है। इन तस्करो पर कोल्हुई पुलिस कोई लगाम नहीं लगा पा रही है सबसे बड़ी बात तस्कर इतने मनबढ़ किस्म के है कि अगर किसी ने इन्हे रोकने की कोशिश की तो ये हमला करने से भी नहीं चूकेंगे ,ऐसे में लोग इनसे दूरी बनाकर ही रहना उचित समझते है। जानकारी के लिए बता दे हर दिन सरकारी राजस्व को लाखो का नुकसान पहुंचा रहे इन तस्करो पर पुलिस का कोई रोकथाम होता दिखाई नहीं दे रहा ।