निशुल्क स्वास्थ्य मेला बना वरदान, 1410 मरीज का हुआ निशुल्क ऑपरेशन
दस दिवसीय शांती देवी स्मृति स्वास्थ्य मेला संपन्न
रिपोर्टर अरुण कुमार ( कोतवाली महाराजगंज )
महाराजगंज l जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में माता श्रीमती शान्ती देवी के स्मृति में पाँच मार्च से पंद्रह मार्च तक आयोजित शांती देवी स्मृति स्वास्थ्य मेले के आखिरी दिन तक लगभग 1410 मरीज का सफल ऑपरेशन हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से बच्चेदानी के 50, ऑपरेशन द्वारा प्रसव 100, सामान्य प्रसव 50, जोड़ों और हड्डियों संबंधित कुल 130, पित्त की थैली के पथरी का 350, बवासीर के 100, किडनी के पथरी का 50, नेत्र रोग विभाग से मोतियाबिंद के 300, मेडिसिन विभाग में 150, न्यूरो संबंधित 50, मनोरोग संबंधित लगभग 40 मरीजों को ऑपरेशन और भर्ती की सेवा निशुल्क दी गयी।
अस्पताल के सीईओ डा एसएम रफ़ीक व संयोजक डा देव ने बताया कि चेयरमैन विनय श्रीवास्तव जी के संकल्प को पूरा करने के लिए हॉस्पिटल से सभी सदस्यों ने दिन रात मेहनत किया। इस योजना का लाभ लेने वाले मरीजों से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अगर यह योजना न होती तो शायद हमारा इलाज संभव न हो पता।
गरीबी सबसे बड़ा अभिशाप है यह तब एहसास होता है जब आपके परिवार का कोई सदस्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हो और पैसे के अभाव में आप उसका इलाज न करवा पाए। महदेवा दुबे निवासी किसान हरि दर्शन यादव ने बताया कि एक साल से पित्त की थैली की पथरी से परेशान था पैसे क्या भाव में इलाज नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस योजना से मेरा इलाज संभव हो सका।
वही पकड़ी भारत खण्ड निवासी विद्यापति वर्मा ने बताया कि मेरी बेटी काफी दिन से परेशान थी और पैसे क्या भाव है उसका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था इस योजना के तहत मैंने पाँच तारीख को उसे भर्ती कराया और डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन किया गया।
अब वह स्वस्थ है। फरेंदा के धानी निवासी सोनपति , फर्नीचर का काम करने वाले विनोद पुत्र रविंद्र, सिसवा राजा निवासी रामाश्रय, प्राइवेट शिक्षक हरिकेश की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। इन सभी को निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का लाभ मिला और इनका इलाज संभव हो सका।
ऐसे ही शांती देवी स्मृति स्वास्थ्य मेले मे लगभग 1410 मरीज का ऑपरेशन और इलाज किया गया। अस्पताल के चेयरमेन विनय कुमार ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अस्पताल के सभी सदस्यों और चिकित्सकों ने जो प्रयास किया है वह सराहनीय है। इतने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कैंप में ऑपरेशन काफी चुनौती पूर्ण रहा लेकिन एक कुशल टीम के रूप में केएमसी परिवार ने इस लक्ष्य को हासिल किया।चिकित्सक गण व नर्सिंग स्टाफ़ ने दिन रात एक करके चिकित्सा सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मरीज और उसका स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है आगे भी पंजीकरण के आधार पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम पूरी तरह तैयार है जो प्रतिमाह निरंतर चलता रहेगा ।उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में चिकित्सा सेवा हेतु बयासी चिकित्सा विशेषज्ञ की तैनाती से निश्चित रूप से आम जन के स्वास्थ्य में सुधार होगा ही साथ ही भागदौड़ से निजात भी मिलेगी ।उन्होंने सभी समाजसेवी व जनपद के चिकित्सकों से अपील भी किया की केएमसी के निःशुल्क योजना का लाभ जन जन तक पहुँचाने में मदद्द करे । इस अवसर पर वित्त अधिकारी जीतू मेघवाल ने बताया कि आगे भी निःशुल्क योजना हेतु बित्त का प्रबंध कर लिया गया है ।