LIVE TVअपराधदेशधर्मन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण

मरीजों में फल का किया वितरण, जाना मरीजो का हाल

रिपोर्टर – अरुण कुमार 

महाराजगंज l जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पाॅच मार्च से पंद्रह मार्च तक चल रहे निशुल्क स्वास्थ्य मेले में पहुंचे चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने भर्ती मरीजों के पास पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना और उनके बीच फल का वितरण किया ।मरीज के परिजनों से बात करते हुए अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक सर्जरी वार्ड एक में 76 मरीज, सर्जरी वार्ड दो 60 में मरीज, स्त्री रोग वार्ड में 45 मरीज, मेडिसिन वार्ड मे 78 मरीज, नेत्र विभाग में 80 आदि सभी विभागों को मिलकर कुल 339 मरीज इस शिविर का लाभ ले रहे है।

कार्यक्रम के दौरान विनय श्रीवास्तव ने बताया की इस शिविर से समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है। जो भी लोग पैसे के अभाव में अपना सर्जरी करने में सक्षम नहीं थे वह सभी अपना ऑपरेशन करा रहे है।

मरीजो को दवा, जाँच, भोजन निशुल्क दिया जा रहा है, जिससे की उनपर कोई अतिरिक्त खर्च का बोझ न पड़े। यह शिविर 15 मार्च तक संचालित है, जरूरतमंद यहां आकर अपना पंजीकरण कराते हुए स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।

इस अवसर पर अस्पताल के सीईओ डा एस एम रफ़ीक ,डीन प्रो डा पीपी गुप्ता ,चिकित्सा अधीक्षक डा सुरेश , ऑपरेशन मैनेजर डा देव , जीतू मेघवाल आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!