19 शिलान्यास एवं 3 लोकार्पण कुल 22 योजनाओं का स्वीकृत शिलान्यास,लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया
रिपोर्टर – अनिल कुमार
सिद्धार्थनगर l शोहरतगढ़ में 19 शिलान्यास एवम 3 लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रहे सांसद जगदंबिका एवम विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक विनय वर्मा शामिल हुए । इस दौरान वहा उपस्थित कार्यक्रम के दौरान मंच पर मंचासिन लोगो के द्वारा फूल-माला से सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया गया । मुख्य अतिथि के द्वारा बटन दबाकर पट का अनावरण किया। विधायक विनय वर्मा ने बताया की आज हमारा विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है।हर क्षेत्र में विकास की तीव्र गति शोहरतगढ़ को सुंदरगढ़ बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।शिलान्यास एवं लोकार्पण के इस कार्यक्रम में मंचासीन सभी अतिथियों के साथ-साथ उपस्थित देवतुल्य जनता-जनार्दन को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। माननीय सांसद जी के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से प्रेरणा लेकर जनसेवा और क्षेत्र विकास की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। यह हमें और अधिक कार्य करने की ऊर्जा देती है।
उन्होंने संबोधन के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ माननीय सासंद को 4 लाख से जीत दिलाने व मोदी के 400 पार सीट के मुहिम के प्रति सभी में क्षेत्रवासियों में जोश भरा ।
इस दौरान सुनील अग्रहरि चेयरमैन बढ़नी, रवि अग्रवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि शोहरतगढ़, नवदेश्वर मणि जी लोकसभा सयोंजक, श पवन मिश्रा विधानसभा संयोजक, हरिराम निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, विधानसभा अध्यक्ष अपना दल (एस) रामदास मौर्य , श्रीमती साधना चौधरी , एस. पी. अग्रवाल , राम शंकर यादव पूर्व मण्डल अध्यक्ष, अनिल चौधरी , पद्माकर शुक्ला , मुकेश श्रीवास्तव , पल्टा देवी महंत गिरी बाबा , रामप्रकाश मिश्र , राम शंकर यादव , अनिल चौधरी , बब्लू चौबे , प्रधान राम कुमार यादव , प्रधान राम नरेश , प्रधान सदानन्द उपाध्याय , अनूप कुमार पाण्डेय , गंगा राजभर एवं अपना दल (एस), भाजपा एवं निषाद पार्टी के समर्पित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे l