मदनी इण्टर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने पेश किए बेहतरीन मॉडल
रिपोर्टर – शमसुद्दीन अंसारी
महराजगंज। जिले के कोल्हुई मे स्थिति मदनी इण्टर कॉलेज अहमदनगर में छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित प्रौद्योगिकी को समर्पित करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों पर बेहतरीन विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित की गई। हुनर किसी का मोहताज नहीं होता, प्रतिभा के लिए ना किसी डिग्री की जरूरत होती है और ना ही किसी खास उम्र की इसी बात को मदनी इण्टर कॉलेज परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों ने सत्य साबित कर दिया। इस दौरान मदनी इण्टर कॉलेज के प्रबंधक हाजी मसीहुल्लाह खान साहब ने छात्रों द्वारा तैयार प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक हाजी हाशिम खा व हाजी मोहम्मद साबिर खा मौजूद रहे।विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर स्तर पर कहकशां प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान जाहिदा व तृतीय स्थान अमानुल्लाह ने हासिल की। जूनियर स्तर पर अल्तमश ने प्रथम स्थान साहिबा ने द्वितीय स्थान व अदीबा ने तृतीय स्थान हासिल की। प्राइमरी स्तर पर इनाया प्रथम स्थान, तैयबा द्वितीय स्थान अब्दुल वदूद तृतीय स्थान पर रहे।मदनी इण्टर कॉलेज के विज्ञान प्रदर्शनी में चंद्रयान-3, सोलर सिस्टम, हार्ट, सर्कुलेटरी सिस्टम, जेसीबी, ग्लोबल वार्मिंग, सूर्य ग्रहण, जल शुद्धिकरण, फेफड़ा ,हमारा स्कूल, ज्वालामुखी, जलसंयम, गोबर गैस व स्मार्ट सिटी इसी तरह बहुत से मॉडल लगाया गया और बच्चों द्वारा उस संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर विद्यालय संचालन मोहम्मद आसिफ व प्रधानाचार्य रिजवान, अब्दुल खालिक, परसौना के ग्राम प्रधान बब्लू चौबे, समाजसेवी अनुराग पाण्डेय, मोहम्मद ग़ालिब सईद नदवी मास्टर अब्दुल रहीम विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित अभिभावक मौजूद रहे।