LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़
बाइक की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग हुआ घायल
रिपोर्टर – आनंद कुमार
सिद्धार्थनगर l कोतवाली जोगिया उदयपुर अंतर्गत मसीना चौराहे पर बाइक की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग हुआ घायल मिली जानकारी के अनुसार बांसी के तरफ से आ रहे बाइक ने 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को बाइक से ठोकर मार दिया जिससे व्यक्ति वही गिर गया l
और बाइक सवार भागने में सफल रहा l ग्रामीणों की मदद से व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहा उसका इलाज चल रहा l
इस संबध में थानाध्यक्ष ने बताए की सूचना मिला है l तहरीर मिलने पे कारवाई की जायेगी