LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

32 बकरी और 50 से अधिक मुर्गी के चूज़े किए गए वितरित

रिपोर्टर –  जितेश कुमार 

महाराजगंज l  विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा कास्तखैरा में एसएसबी 66 वी वाहिनी कैंपियरगंज द्वारा नागरिक कल्याण योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के कई गांव से आए हुए लोगो को बकरी और मुर्गी के चूजे पालने के लिए वितरित किया गया।

इस अवसर पर एसएसबी कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने कहा कि नागरिक कल्याण योजना कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के कई गांव से आए 32 लोगो को बकरी और 50 मुर्गी के चूज़े वितरित किया गया है उन्होंने बताया नागरिक सहायता समूह कार्यक्रम का उद्देश्य है की एसएसबी और ग्रामीण एक साथ मिल कर काम करे और आर्थिक रूप से गरीब लोगो को काम मिले

उन्होंने बसंती ,सोमई निवासी जोगियाबारी, सुग्रीव ,जन्नतुन निवासी कास्त खैरा, कमलावती निवासी परासखाड़ , अब्दुल्ला निवासी चन्दनपुर , चम्पा देवी निवासी खरहरवा मुन्नीलाल निवासी बंटईडीहा सहित तीस किसानों को बकरियों और मुर्गी के चूजों का वितरण किया गया। जिसका पालन पोषण कैसे करें और उससे अच्छा रकम कैसे प्राप्त करें जिसके विषय में विस्तार से बताया। और कैसे कमा कर परिवार का पालन पोषण कर सके । उन्होंने कहा इससे पहले भी एसएसबी द्वारा ग्रामीणों में बीज वितरित और कंप्यूटर की शिक्षा की क्लासेस चलाई जा चुकी है। इसी तरह एसएसबी द्वारा गांव के लोगो के साथ कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है।

जगदीश प्रसाद धाबाई ने कहा इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित कर के गांव के लोगो को लाभ दिया जा रहा है।

एसएसबी और ग्रामीणो में ताल मेल बना रहे जिसके लिए एसएसबी लगातार प्रयास कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!