रिपोर्टर – विजय कुमार
सिद्धार्थनगर। शहर के जिला कारागार के सामने मैदान में बुधवार को होने वाले सामूहिक विवाह के कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा रही है। यह अपने नियत समय सुबह 11 बहे से शुरू हो जाएगा। सामूहिक विवाह में 666 जोड़ों ने रजिस्ट्रेश कराया था।
मंगलवार तक 550 जोड़ों का सत्यापन हो गया है। इसमें से 480 हिन्दू हैं और 70 अल्पसंख्यक हैं। सामूहिक शादी में हिन्दू और मुसलमान दोनों जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बुधवार को होने वाले आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारी पूरी कर ली गई है।
सामूहिक विवाह में मुख्यअतिथि सांसद जगदंबिका पाल मौजूद रहेंगे। मंगलवार को मैदान में टेंट लगाकर सामूहिक विवाह की तैयारियां पूरी कर लीं गई हैं। शादी के लिए होने वाले अन्य कार्यक्रम की भी तैयारी पूरी हो गई है। जोड़ों के परिवार वालों में खुशी का माहौल है। वह सामूहिक शादी को लेकर उत्साहित हैं। आज के कार्यक्रम के लिए दुल्हा दुल्हन को शादी में देने के लिए सामान भी पहुंच गया है। आए हुए लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए भोजन और पानी के लिए अलग से टेंट लगाया गया है। मेहमानों को स्वादिष्ट भोजन खिलाने के लिए हलवाई भी पहुंच गए हैं।