LIVE TVखेलदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यव्यापारशिक्षास्वास्थ्य

केनफाउंट एकेडमी स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस

बच्चों ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा, भावुक हुए अभिभावक

महराजगंज l जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में स्थिति केनफाउंट एकेडमी स्कूल रुद्रपुर शिवनाथ में 14 मई रविवार को मदर्स डे के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमे छात्र छात्रों ने स्कूली बच्चों ने ग्रीटिंग्स, पोस्टर, कविता के माध्यम से मां के प्रति अपनी भावनाओं को प्रगट किया। और नृत्य, गीत गायन, कविताएं आदि गतिविधियों की शानदार प्रस्तुति पेश कर सभी का मन मोह लिया।

जबकि मुख्य अतिथि एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्रा व वशिष्ठ अतिथि/ क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान व अमित त्रिपाठी रहे l

सर्व प्रथम सरस्वती पूज्य में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा की मां शब्द ही बहुत बड़ा होता है।माँ शब्द से ही हमारे जीवन की शुरुआत होती है। जिसके बिना हम जिंदगी की कल्पना भी नही कर सकते है, ईश्वर सब जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ को बनाया है । माँ ईश्वर की सर्वाच्च रचना है। आज रविवार को मातृ दिवस है। जिसमे ऐसी भी अभिभावक अधिकारी है जो सरकारी नौकरी पाने पर इसका श्रेय अपनी माता पिता व शिक्षक को देते रहते हैं

विद्यालय की प्रिंसिपल पी0 एन0 प्रिया ने बताया की सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों के साथ खेलकूद पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं, जिसके माध्यम से बच्चों को देश की विभिन्न संस्कृति, रीति-रिवाज की अहम जानकारी देकर उन्हें देश के नागरिकों को कर्तव्य समझाया जाता है, ताकि आगे चलकर वे देश व समाज की सेवा में योगदान दे सकें।

जबकि विद्यालय के प्रबंधक अजय रामचन्द्रन ने बताया की मां की ममता अपने बच्चों के लिए सबसे बड़ी खुशियों में एक होती है उदाहरण के तर्ज पर लोगों बताया एना जार्विस को अपनी माँ से खास लगाव था। जार्विस अपनी माँ के साथ ही रहती थी और उन्होने कभी शादी भी नहीं की थी। माँ के गुजर जाने के बाद एना ने माँ से प्यार जताने के लिए मदर्स डे की शुरूआत की। तब से हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।

इस दौरान क्षेत्र के समस्त मीडिया व जनप्रतिनिधि को सम्मानित किया गया जबकि स्कूल के सभी बच्चों के अभिभावक काफ़ी संख्या में देखे गए l केनफाउंट एकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ, कोल्हुई सभी शिक्षक शिखकाए एवम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!