LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़
देर से पहुंचे चिकित्सक, 54 में 30 महिलाओं की हुई नसंबदी
रिपोर्टर – विजय कुमार
सिद्धार्थनगर l लोटन/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन में नसबंदी शिविर में सोमवार को नसबंदी कराने के लिए 54 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था। सभी महिलाएं समय से अस्पताल में पहुंची, लेकिन डॉक्टर के समय से नहीं आने से ऑपरेशन में देरी हुई।
घंटों इंतजार के बाद आधा दर्जन महिलाएं घर चली गईं। 54 महिलाओं में सिर्फ 30 महिलाओं का ही नसबंदी की गई।
ऑपरेशन करने आई टीम में डाॅ. पी कन्नौजिया, विशाल चतुर्वेदी, नीरज पाल, पवन कुमार शामिल रहे। सीएचसी अधीक्षक एके चौधरी ने कहा कि नया सीएचसी है। धीरे-धीरे सभी सुविधा हो जायेगी। केश के हिसाब से बेड की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। इसलिए कुछ महिलाओं को बाहर से साफ सुथरा बिस्तर मंगाकर लेटाया गया था। बेड के लिए मांग किया गया था, लेकिन समय से नहीं मिल पाया।