LIVE TVअपराधखेलदेशधर्मन्यूजब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यविश्वव्यापारशिक्षास्वास्थ्य

दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास रोजगार मेले का केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया उद्घाटन

रिपोर्टर – बृजेश्वर कुमार

महराजगंज : उ0 प्र0 कौशल विकास मिशन, महराजगंज के जिला प्रबन्धक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि आज दिनांक 26.02.2024 को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अतर्गत विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले के आयोजन के क्रम में फरेंदा विधानसभा के फरेंदा विकासखंड में रोजगार मेले का आयोजन स्वर्गीय परमेश्वर सिंह मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज आनंद नगर में किया गया।

मेले का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया एवम चयनित 25 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। विशिष्ट अतिथि मा० पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पत्नी राजेश जायसवाल, उप जिलाधिकारी नवीन कुमार जिला कौशल प्रबंधक अरविंद पाठक व अभिषेक सिंह, परमेश्वर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार यादव, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के प्रोजेक्ट हेड अब्दुल रहमान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय कुमार सिंह रोजगार मेले में उपस्थित रहे। उक्त रोजगार मेले में तीनों विकास खंडों के 20 महाविद्यालयों, कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे / कर चुके, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मेले में लगभग 4500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उक्त रोजगार मेले में विभिन्न सेक्टर की 25 कंपनियों द्वारा 2378 छात्राओं का किया गया। मेले में मुख्य रूप से इमोहा लखनऊ, रिलायंस हॉस्पिटल मुंबई, शाही ग्लोबल हॉस्पिटल गोरखपुर फोर्स एलेवेन लखनऊ, पैड गेट नोएडा, पैन इंडिया, फ्लिपकार्ट डिलीवरी भारतीय जीवन बीमा निगम आदि नियोक्ता कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!