नगर निकाय चुनाव मे आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ से निर्दल प्रत्याशी उमा पत्नी रवि अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वन्द्वी निर्दल प्रत्याशी रितु सिंह पत्नी अभय प्रताप सिंह को 238 मतो से पराजित कर जीत हासिल कर ली।
शोहरतगढ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 12 प्रत्याशी थे जिसमे 3532 मत पाकर उमा अग्रवाल विजयी हुई,वही दूसरे नंबर पर रही रितु सिंह को 3294 मत मिला, तीसरे स्थान पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष भाजपा से बबिता कसौधन को 2497 मत मिला,निर्दल प्रत्याशी श्याम सुन्दर चौधरी को 1355 मत मिला, शान्तिनरायण त्रिपाठी निर्दल को 463 मत, बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार मित्तल को 441 मत मिला, सपा से गोपाल फौजी को 62 मत मिला, काग्रेस से इकबाल को 23 मत,शाहरूख को 72,इसरार को 33,शशि को 21,प्रिया त्रिपाठी निर्दल को केवल 8 मत मिला। जबकि 326 मत अबैध निकले और 15 मत नोटा को चला गया।
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ से जीते सभासद
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के नगर निकाय चुनाव में विस्तारीकरण के बाद 15 वार्ड बनाया गया था। नगर निकाय चुनाव के मतगणना के उपरांत वार्ड सभासद परिणाम इस प्रकार रहा–
वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर से निर्मला देवी निर्दल 297 विजेता,लक्ष्मी उर्फ सुन्दरा 109उप विजेता।
वार्ड नंबर 2 अटल नगर से मनोज कुमार बीजेपी 249 विजेता, धर्मेंद्र 146उपविजेता।
वार्ड नंबर 3 संत रविदास नगर से प्रियंका श्रीवास्तव निर्दल 155 विजेता,पुष्षा 133उपविजेता।
वार्ड नंबर 4 दशरथ नगर से मंजू मोदनवाल बीजेपी 413 विजेता, अरुण चौधरी326उपविजेता।
वार्ड नंबर 5 महर्षि वाल्मीकि नगर से शिव शंकर निर्दल 158 विजेता, गिरधारी 157उपविजेता।
वार्ड नंबर 6 आर्य नगर से मीरा देवी निर्दल 346 विजेता, सुभम वर्मा 219उपविजेता।
वार्ड नंबर 7 सुभाष नगर से दिनेश कुमार निर्दल 255 विजेता, अनिल135उपविजेता।
वार्ड नंबर 8 श्री राम जानकी मंदिर से सरोज कनौजिया बीजेपी 183 विजेता, माया चौधरी181उपविजेता।
वार्ड नंबर 9 शिव नगर से अनूप कसौधन निर्दल 339विजेता, विजय कुमार188उपविजेता।
वार्ड नंबर 10 गांधीनगर से अशरफ अंसारी निर्दल 551विजेता, तरन्नुम अंसारी166उपविजेता।
वार्ड नंबर 11 रघुनाथ नगर से सुमन गौड़ निर्दल 204 विजेता, सीमा 153 उपविजेता।
वार्ड नंबर 12 हनुमंत नगर से सतीश चंद्र वर्मा निर्दल 233विजेता, रिंकू उर्फ अभिनाश125 उपविजेता।
वार्ड नंबर 13 वेणी माधव नगर से शिव प्रकाश निर्दल 224विजेता, सुनील117उपविजेता।
वार्ड नंबर 14 मां भारती नगर से वकील खान निर्दल 274 विजेता, मनोज गुप्ता166उपविजेता।
वार्ड नंबर 15 मोतीलाल नगर से संध्या निर्दल 376) विजेता, मुस्तफा 148उपविजेता ने विजय हासिल की।
बॉक्स–
जीत का रहा एक और दो वोट के अंतर
नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड नंबर 5 महर्षि बाल्मीकि नगर के निर्दल प्रत्याशी शिव शंकर ने 158 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी गिरधारी लाल को एक ओर से तथा वार्ड नंबर 8 श्री राम जानकी नगर के प्रत्याशी बीजेपी सरोज कनौजिया ने 183 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माया चौधरी को दो वोट से हराया।