रिपोर्टर – दुष्यंत लाल श्रीवास्तव
गोरखपुर । 20 फरवरी राज कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल गोरखनाथ मंदिर जाकर सरकार से सहमति बनी मांगों को पूरा करने के लिए मा० मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी का सौंपा। कर्मचारी नेताओं ने माननीय मुख्यमंत्री जी के गोरखपुर आगमन पर उनसे मिलने का वक्त भी मांँगा है।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे यशस्वी और तपस्वी मुख्यमंत्री जी ने देश की जनता की 500 वर्षो की तपस्या का प्रतिफल भव्य राम मंदिर बनाकर दे दिए, इसलिए हमें विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री जी हमारी सभी मांगों को मानते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का भी ऐतिहासिक फैसला लेंगे और कर्मचारियों की भी तपस्या का फल देंगे।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि हम माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने का भी समय मांगे है, मिलने पर ऐतिहासिक राम मंदिर के भव्य निर्माण कराने के लिए हम सभी उनका स्वागत करेंगे और कर्मचारियों की समस्या से भी अवगत कराएंगे।
उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल और अशोक पांडेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी बड़े और कड़े फैसले लेने के लिए विख्यात है हमें उम्मीद है कि वह कर्मचारी हित में भी पुरानी पेंशन बहाल करने का बड़ा फैसला अवश्य लेंगे।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, वरुण वर्मा बैरागी, मदन मुरारी शुक्ल, पंडित श्याम नारायण शुक्ल,अशोक पांडे, इजहार अली, अशोक पाठक, फुलई पासवान,ओंकारनाथ राय, सहित तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।