LIVE TVखेलदेशधर्मन्यूजब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यशिक्षास्वास्थ्य

खेल कूद प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न किया गया पुरस्कृत

रिपोर्टर – विजय कुमार 

सिद्धार्थनगर। जनपद के लोटन कोतवाली के हरिवंशपुर पुलिस चौंकी क्षेत्र के 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज के प्रभाकर चतुर्वेदी,उप कमांडेंट के कुशल नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वालीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं खेल सामग्री का वितरण कार्यक्रम किया गया था।
जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत लोटन के ब्लाक प्रमुख अशीष सिंह रहे।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा उठाया जा रहा यह कदम काफ़ी सराहनीय है जिससे सीमावर्ती विद्यालयों के छात्रों में खेल के प्रति रुचि को बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है। 66वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा खेल प्रतियोगिता एवं खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का प्रंशसा करते हुए सशस्त्र सीमा बल के कर्मियो को धन्यवाद दिए।
66 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज के कार्तिकेन आर,सहायक कमांडेंट ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन में सीमा चौकी खैराघाट के कार्यक्षेत्र के इकरा इंटरमिडियट कॉलेज आजाद नगर बभनी, तथा बेथल मिशन स्कूल चंदनपुर तथा सीमा चौकी हरिबंशपुर के कार्यक्षेत्र के वी0 एस0 पांडेय इंटर कॉलेज ठोठरी एवं किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठोठरी के बीच वॉलीबॉल तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता कराने के उपरांत तथा चारों विद्यालयों को खेल सामग्री वितरण किए।
इस दौरान एसएसबी कार्तिकेन आर,सहायक कमांडेंट, निरीक्षक राजीव कुमार,दीपक पाण्डेय,प्रधानाध्यापक, किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,बीरेंद्र पांडेय, शिक्षक, मो.जुबेर अतहर, प्रधानाध्यापक,इकरा इंटरमिडियट कॉलेज आजाद नगर बभनी,कृष्णकांत गौड़,प्रधानाध्यापक, वी0 एस0 पाण्डेय इंटर कॉलेज ठोठरी,ब्रिष्टल बाबू, प्रधानाध्यापक, बेथल मिशन स्कूल चंदनपुर, निजामुद्दीन, प्रधान हरिबंपुर, रिंकू पाण्डेय, प्रधान रासियावाल कला, जय प्रकाश गुप्ता, मोहित गुप्ता, मानव सेवा संस्थान एनजीओ धीरेंद्र नाथ शुक्ल, विद्यालय के खिलाड़ियों व बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!