LIVE TVअपराधदेशन्यूजब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पुलिस व एसएसबी की सक्रियता लाती रंग- पकड़ में आ रहे है तस्कर व उनके सामान

इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय हुई खुनुवा पुलिस व एसएसबी जवान, तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाया सघन चेकिंग अभियान

रिपोर्टर – अनिल कुमार 

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ – खुनुवा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान उपस्थित हुए योगेंद्र जैसवाल चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल उप निरीक्षक महेश कुमार शर्मा चौकी प्रभारी एवम् सीमा सशस्त्र बल सेना के सहायक कमांडेट अपने अपने जवानो के साथ अपने दायित्व पर सक्रिय दिखाई दिये दोनो विभागीय उप निरीक्षक गण से आवश्यक वार्तालाप हुआ राष्ट्रहित जनहित के मद्देनजर

खुनुवां बार्डर पर सामान की तस्करी पिछले दो महीने के

आकड़े खुनुवां सीमा पर खाद्य सामग्री की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। अप्रैल -100 बोरा गेहूँ, 15 बोरी यूरिया, 4 बोरा चावल। मई -रेडीमेड कपड़ा मय मोटरसाइकिल, 135 शीशी नेपाली शराब,1 76500/-भारतीय मुद्रा, 8 बोरी डाई, यूरिया। सितंबर – 6 बोरी यूरिया मय मोटरसाइकिल अक्टूबर – 10 बोरा चीनी, 5 बोरा लाल मरचा, 10 बोरा मटर दाल, 72 रिफाईन तेल, एक बोरी मसूर दाल, 819 नग टाईल्स, लेडीज शूप, शाल, साड़ी, नवंबर – 14 बोरा चावल, 151 बकरा, 6 बोरी यूरिया, 23 बोरी गेहूं बीज। दिसंबर माह, 150000-भारतीय मुद्रा, 822 नग टाईल्स, 50 बोरी प्याज पिकप सहित, 430 नग बकरा, 55 शीशी नेपाली शराब, 9.5 क्विंटल प्याज पिकप सहित, 4 बोरी यूरिया खाद, 6 बोरा चावल दो साईकिल पकड़ा गया। यह महज दो माह के आकड़े हैं। कार्रवाई यहा बयां कर रही है कि यहां बड़े पैमाने पर इन सामानों की तस्करी होती है। यह आकंड़े पकड़े गए आरोपियों के हैं। इससे कई गुना अधिक सामान सुरक्षा एजेंसियों से बचकर पार कर देते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!