ब्रेकिंग न्यूज़
गुमशुदा की तलाश,अधिक से अधिक शेयर करें
महाराजगंज:कोल्हुई थाना क्षेत्र कोल्हुई बाजार के रहने वाले अशोक यादव पुत्र संजय यादव उम्र करीब 23 वर्ष सोमवार को घर से कही चले गए है।घर वालों ने बताया कि वह अभी तक घर वापस नहीं आए है। पोस्टर के द्वारा उन्होंने तलाश हेतु मदद के लिए कहा है।घर वालो ने पुलिस का सहायत लेते हुए कुछ नंबर को पोस्ट में अंकित किया है जो निम्न है।