40 बोरी यूरिया पिकअप पर लदा,लावारिस हालत में हुआ बरामद
महाराजगंज:परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ौली गांव के ग्राम पंचायत भवन से 40 बोरी यूरिया भारतीय खाद पिकअप संख्या UP56AT4294 लावारिस हालत में मिला बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर कस्टम अधिनियम धारा 113 की कार्यवाही करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय रवाना कर दिया गया है।
मुखबिर के सूचना पर पुलिस आई एक्शन मूड में
मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने 40 बोरी यूरिया भारतीय पिकअप सहित लावारिस हालत में बरामदा की है,जिस पर मुकदमा संख्या NILL/2024 धारा 113 कस्टम अधिनियम की कार्यवाही की गई है।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है।आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
बरामदगी का स्थान व दिनांक
1. बहद ग्राम पड़ौली गाँव के ग्राम पंचायत भवन दिनांक- 03.01.2025
बरादमगी विवरण
40 बोरी भारतीय यूरिया खाद मय 01 अदद पिकअप वाहन सं0-UP56AT4294 लावारिस
बरामद करने वाले टीम का विवरण
1. उ0नि0 प्रशान्त कुमार दुबे
2.हे0का0 जितेन्द्र यादव
3. हे0का0 सुनील कुमार
4. हे0का0 विरेन्द्र मौर्या
2. का0 अनिल यादव