दुकान का ताला तोड़ कर हुए चोरी के मामले में मोहाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में दिखाया स्थिरता
सिद्धार्थनगर।मोहाना थाना का चोरी के मामले में स्थिरता सामने आया है। ट्वीटर अकाउंट X हैंडल पोस्ट के अनुसार एक युवक ने एक तहरीर पोस्ट किया है।और उसके ऊपर लिखा है । सदर प्रमाण अवगत कराना चाहता हु की यह मामला मुहाना थाना का है एक गरीब आदमी का नुकसान हुआ और नुकसान होने के बाद थाने से सहयोग आश्वासन नही है।इसमें एक ओमप्रकाश गुप्ता नेता है और नेतागिरी कर रहे है आशा है कि आप इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करेंगे ।
तहरीर में महेश कुमार गुप्ता ने तरह तरह का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
अगर समय से थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया होता तो X अकाउंट पर पोस्ट करने की जरूरत ना पड़ती ऐसे में कुछ थानाध्यक्ष वाह वाह के चक्कर में मुकदमा दर्ज नही करते है ऐसा लोगो का कहना है ।
फिलहाल सिद्धार्थनगर पुलिस X अकाउंट के द्वारा रिप्लाई आ गया है जिसमे लिखा है महोदय संदर्भित प्रकरण में थाना मोहाना …. को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।