कोर्ट मैरिज बना काल मैरिज,पत्नी ने गला दबाकर कर दिया पति का हत्या,जांच में जुटी पुलिस
![](https://rahasyanews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0121-780x470.jpg)
अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर )
सिद्धार्थनगर।चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत संतोरी में एक महिला ने अपने ही पति का गला दबाकर हत्या कर दिया है ऐसा आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है।
मिली जानकारी अनुसार मृतक अमित चौधरी (उम्र करीब 21 वर्ष) पुत्र संतोष चौधरी का शादी करीब 6 – 7 माह पहले न्यायालय में कोर्ट मैरिज हुआ था मृतक युवक की पत्नी सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ गांव बुढ़नइयां की निवासी है
मृतक के पिता संतोष चौधरी ने अपने बहू के ऊपर आरोप लगाते हुए तहरीर में लिखा कि दोनों एक साथ रहते थे मेरी बहू ने रात में सोते समय रात्रि करीब 12: 00 और 2 बजे के बीच गला दबाकर हत्या कर दिया है। जिसकी जानकारी होने पर सूचना थाना चिल्हिया को कार्यवाही हेतु दे रहा हु।
क्या लड़की ने ऐसा किया ?
क्या लड़की ने ऐसा अकेले ही किया ?
आखिर कवन है घटना का मास्टर माइंड ऐसे कई सवाल चिल्हिया पुलिस के लिए ए घटना खड़ी कर रही है। ?
इस संबंध में जब थानाध्यक्ष से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजन द्वारा तहरीर मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।