LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

निचलौल पुलिस ,एसओजी एवं स्वाट टीम ने विभिन्न अपराधों में लिप्त अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सुनील कुमार पाण्डेय ( विशेष संवाददाता महाराजगंज )

महराजगंज । पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

निचलौल पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम व वाहन चोरी के मुकदमें के अनावरण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए थाना निचलौल पुलिस, एसओजी व स्वाट की संयुक्त टीम का गठन किया गया । उक्त गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी तथा सर्विलांस द्वारा सूचना संकलित करके पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त 02 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी, तथा 06 अदद विभिन्न कम्पनियों की मोटरसाईकिल व दो अदद मोबाईल व 1450 रु0 भारतीय मुद्रा बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना निचलौल पर मु0अ0सं0 384/24 धारा 303,317(2), 318(2),319(2),346 बीएनएस बनाम अभियुक्तगण जितेन्द्र चौहान पुत्र गोबरी चौहान निवासी देवराजपुर थाना हाटा जनपद कुशीनगर , दुर्गेश यादव पुत्र मोहन यादव निवासी सुगही थाना रविन्द्र नगर धुस जनपद कुशीनगर, जितेन्द्र साहनी पुत्र लाठी उर्फ तुफानी निवासी चैनपुर थाना कोठीभार जनपद महराजगंज , बलिराम गुप्ता उर्फ बली पुत्र ईश्वर गुप्ता निवासी साहबगंज रामपुर बगहाँ थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा जनपद महराजगंज व जनपद कुशीनगर व अन्य सीमावर्ती जनपदों में मौका देखकर वाहनों की चोरी कर उन्हें नेपाल राष्ट्र मे ले जाकर बेच दिया जाता था । बरामद मोटरसाईकिलो मे क्रमशः लू 31 प 6452 ई-चालान एप्प से चेक करने पर UP 56 AF 0625 HF DELUX के सम्बध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 56/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । लू 21 प 2051 ई-चालान एप्प से चेक करने पर UP 57 AF 3967 स्पेलेण्डर प्लस लगभग एक वर्ष पूर्व पीएनबी बैंक हाटा जनपद कुशीनगर के सामने चोरी करना बताया गया। UP 56 H 5332 पैशन प्रो थाना कोठीभार से चोरी करना बताया गया है । UP 53 CS 0335 HF डिलक्स थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज से चोरी करना बताया गया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!