LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पत्रकारों पर हो रहे जुल्म ज्यादती के विरोध में दिया गया मांग पत्र

अनिल कुमार ( विशेष संवाददाता सिद्धार्थनगर )

सिद्धार्थनगर। पत्रकारों पर हो रहे जुल्म ज्यादती के विरोध में सिद्धार्थ नगर के पत्रकारों ने मा० महामहिम राष्ट्रपति महोदया, (गणराज्य भारत), मा० महामहिम राज्यपाल महोदय, उत्तर प्रदेश, मा० मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश, सरकार द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक, जनपद-सिद्धार्थनगर को मांग पत्र देकर सुरक्षा की मांग की गई ।

देश व प्रदेश तथा जनपदों में पत्रकारों पर हमलों के विरोध में प्रेस कलब सिद्धार्थनगर घटना की कड़ी निन्दा करते हुए जनपद – सिद्धार्थनगर में भी हो रहे घटना के बारे में महामहिम राष्ट्रपति गण राज्य भारत,महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश, एवं मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराते हुए अपनी मांगे प्रस्तुत किए हैं।
खबर कवरेज के दौरान दिनाक 09.04.2024 समय करीब 09:30 बजे, पीड़ित का पक्ष सुना, वर्जन लेने वैदौली प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जानकारी चाही लेकिन उल्टे ही प्रधानाध्यापक द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर जान से मारने को धमकी के साथ गाड़ी चढ़ाकर मार डालने की कोशिश किया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली शोहरतगढ़ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन अभी तक घटित घटना में कोई कार्यवाही नही की गई।
खबर कवरेज के दौरान दिनांक 20-06-2024 समय करीब 12:00 बजे, ग्राम मिश्रौलिया का कोटेदार एवं उसके साथ लगभग एक दर्जन से ऊपर लोग हमला बोल दिये और मारे-पीटने घटना की जानकारी किसी ने 112 नम्बर को दी। पुलिस बन्धक से छुड़ाई और छूटने के बाद प्रार्थी थाना कोतवाली बांसी को प्रार्थना पत्र दिया।
लेकिन थाना कोतवाली बांसी द्वारा अभी तक न F.I.R दर्ज किया गया और न ही कार्यवाही की गई।
इन दोनो घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रथम् सूचना रिपोर्ट संबंधित के विरूद्ध दर्ज कराकर गिरफ़्तार करने की आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की अनुरोध किया गया है।
यदि पत्रकारों के साथ घरित घटना के सम्बन्ध में त्वरित आवश्यक कार्यवाही नही की गई तो प्रेस क्लब सिद्धार्थनगर धरना प्रदर्शन एवं जनआन्दोलन करने पर विवस हो जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रसाधन की होगी।
इस दौरान प्रदेश नेतृत्व में अविनाश कुमार शुक्ला, विजय कुमार मिश्र व नरेंद्र कुमार रावत अध्यक्ष, प्रेस क्लब सिद्धार्थ नगर, मंगेश दूवे प्रवक्ता, अरविन्द शुक्ला जिला मंत्री, मनोज पासवान सम्प्रेक्षक, महमूद अली, मण्डल अध्यक्ष बस्ती, भैरो सिंह मण्डल महामंत्री, मनोज कुमार मण्डल अध्यक्ष गोरखपुर, अनुपम पाण्डेय , सन्तोष गोंड, संतोष कुमार, विशाल कुमार, जितेन्द्र कुमार, परितोष मिश्रा, अब्दुल कादिर, सुधाकर मिश्र, गोपाल मिश्र, विजय मिश्र, चन्द्रभान, अबरार के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!