LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

3 नग जीवित गोहा के साथ व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर )

सिद्धार्थनगर l कपिलवस्तु थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 43वी वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा तथा नौगढ़ वन विभाग के जवानों ने संयुक्त गस्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 549 के समीप बड़ी ठाकुरापुर के पास से 03 नग

जीवित गोहा (Monitor Lizzards) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया I सीमा चौकी अलीगढ़वा से निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अनीरबेन सेन, आरक्षी संजीव तिवारी और आरक्षी बापन मदाही के साथ विशेष गस्ती दल सीमा स्तंभ संख्या 549 के लिए रवाना हुए I साथ में उपस्थित नौगढ़ वन विभाग के उप क्षेत्रीय वन अधिकारी ओमकार नाथ वरुण के साथ वन रक्षक महेश और चौकीदार मकसूद से मुलाकात हुई I संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई जिसमें उसके बोरी से 03 नग गोहा बरामद हुआ I पूछ-ताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम अरुण, उम्र 22 वर्ष, पिता- बाबूलाल गाँव- इंद्रानगर,वार्ड संख्या- 1, जिला –महाराजगंज बताया तथा अवगत कराया कि वन जीवों को पकड़कर वह नेपाल में बेचने जा रहा है I तत्पश्चात, गस्ती दल द्वारा 03 नग गोहा, 01 नग भाला और साइकल को जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत तस्कर सहित वन विभाग कार्यालय नौगढ़ को सुपुर्द किया गया I

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!