LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

पगडण्डी के रास्ते नेपाल से भारत मे घुसपैठ करती चीनी महिला गिरफ्तार

सुनील कुमार गौतम ( तहसील प्रभारी नौतनवां,महराजगंज )

महाराजगंज l भारत नेपाल के सोनौली सीमा से सटे पगडंडी मार्ग पर एसएसबी की 66वीं वाहिनी के जवानों ने गस्त के दौरान अवैध रूप से घुसपैठ कर रही चीनी महिला को गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल के सोनौली सीमा से सटे पगडंडी पर एसएसबी की 66 वी वाहिनी के जवान गस्त कर रहे थे तभी गस्त के दौरान उन्हें एक संदिग्ध महिला सोनौली कोतवाली क्षेत्र स्थित डंडा पुल के पास नेपाल के पगडंडी रास्ते से भारत में घुसपैठ करती दिखाई दिया । जिसे एसएसबी के जवानों ने रोक कर पूछताछ शुरू कर दी।पूछताछ के दौरान महिला के विदेशी होने की बात सामने आई। जिसकी जानकारी तुरन्त अप्रवासन अधिकारियों को दिया गया।

अप्रवासन अधिकारियों ने जांच पड़ताल किया तो उसके पास किसी भी तरह का भारत में प्रवेश करने का कोई भी प्रपत्र नहीं मिला, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पकड़ी गई महिला चीन की रहने वाली है। जिसका नाम चाई जीहांग (49 वर्ष) बताया गया है। फिलहाल अभी उससे पूछताछ जारी है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!