LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

3 काम 13 मस्टर रोल 108 मजदूर तीनों मस्टर रोल फर्जी,अपलोड, सातिर,अप्लोडर

सुनील कुमार गौतम ( तहसील प्रभारी नौतनवा,महाराजगंज )

महाराजगंज l विकास खण्ड लक्ष्मीपुर में मनरेगा फर्जीवाड़ा रुकने का नाम हीं नहीं ले रहा है जिसमे रोजगार सेवक और ब्लाक कर्मियों की मिली भगत से ऑनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया जरूर शुरू की है लेकिन फर्जी करने वाले जिम्मेदार कार्य होने वाले जगह पर दूसरे साइड पर कार्य के अपलोड किए गए फोटो से वर्तमान में चल रहे कार्य पर ऑनलाइन हाजिरी के साथ अपलोड कर दे रहे हैं वही फोटो अपलोड कर,काली कमाई करते भी बीते दिनों में देखा गया है l

मामला प्रकाश में आने के बाद जिम्मेदार फर्जी कार्यों को शून्य करने की बात कह कर टाल देते हैं लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद उसे फीड कर भुगतान कर लिया जाता है मनरेगा साइड के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कटईकोट मदरहना में राम नारायण के खेत से राजधानी सीमा तक चकमर्ग पर मिट्टी का कार्य,msr no 6898 गौरी के खेत से राजधानी सीमा तक चकमार्ग पर मिट्टी कार्य,msr no 6493 शिवप्रसाद के घर से रामप्रसाद के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य,msr no 6502 में जो फोटो अपलोड किया गया है पुराना फोटो से

फोटो,अपलोड किया गया है,अप्लोडर द्वारा कई बार ऐसा कृत को देखा गया है l और फर्जी तरीके से अपलोड कर चर्चाओं में बना है l जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वही दूसरी तरह मास्टर रोल में जितने मजदूर की हाजिरी लगाई जा रही है उतने मजदूर साइड पर कार्य नहीं करते हैं मजदूरों की साइट पर आंकड़ों की पुष्टि हम नहीं करते हैं भ्रष्टाचार में संलिपित दोषियों पर कार्यवाही कब होगी l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!