LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

सीबीआई बन किया फोन फर्जी केश से नाम निकालने के लिए किया 20,000 रू की मांग

सुनील कुमार गौतम ( तहसील प्रभारी नौतनवां,महराजगंज )

महराजगंज l नौतनवां थाना क्षेत्र के नौतनवां वार्ड नंबर 15 सरोजिनी नगर (बनैलिया मंदिर के सामने) निवासिनी अनुराधा पत्नी रामप्रसाद ने सोमवार को पुलिस को दिए तहरीर के माध्यम से बताया कि सोमवार की सुबह 10.34 बजे उनके वाटसअप पर एक काल +923024464130 नम्बर से आया जिसमे मेरे 19 वर्षीय लड़के वैभव प्रताप को किडनैप कर दिल्ली ले जाने की बात कही एवं उसे रिहा करने के एवज में 20000 रुपये का डिमांड किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार नौतनवां स्थिति वार्ड नं 15 सरोजिनी नगर निवासिनी अनुराधा पत्नी रामप्रकाश का लड़का बैभव प्रताप राजीव गांधी फार्मेसी कालेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है।प्रतिदिन की तरह बैभव जैसे ही अपने घर से विद्यालय के निकला उसके 5 मिनट बाद उसकी माँ अनुराधा के मोबाइल के व्हाट्सएप पर +923024464130 नम्बर से फोन आया जिसमे कहा गया कि मैं दिल्ली से सीबीआई बोल रहा हु। आप के लड़के को रास्ते से उठा लिया गया है।आप के लड़के के ऊपर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है अगर आप लड़के का नाम केस से निकलवाना चाहती है तो 20000 रु (बीस हजार) गूगल पे के माध्यम से देना होगा नही तो आप का लड़का नही बचेगा जिसे सुन कर पूरा परिवार सकते में आ गया । तुरंत लड़के के पिता रामप्रसाद ने विद्यालय पर पता किया तो लड़का विद्यालय में था जिसकी सूचना तुरन्त विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिया गया। साथ ही पुलिस को भी एक लिखित तहरीर दिया गया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!