LIVE TVन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

भीषण एक्सीडेंट मे बाइक सवार की हुई मौत चालक गंभीर रूप से घायल

अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी फरेंदा, महाराजगंज )

महराजगंज l थाना क्षेत्र बृजमनगंज कोल्हई मार्ग पर लोहरसन पेट्रोल पंप के पास सोमवार दोपहर लगभग एक बजे बुलेरो एवं बाइक सवार मे आमने सामने से भीषण टक्कर हो जाने से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घटना की सूचना बृजमनगंज को मिलते ही थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक युवक एवं घायल युवक सीएचसी बृजमनगंज ले आयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छट्ठू पुत्र मंहगू (15 वर्ष)अपने साथी विनय कुमार पुत्र वीरेंद्र (22 वर्ष) निवासी नौडिहवा गुजरौलिया थाना बृजमनगंज के साथ मोबाईल का किस्त जमा करने जा रहे थे पंरतु उन्हें क्या पता था कि आज हमारी जिंदगी का यह अंतिम सफर है अपने सामने से आ रही काल नही दिखाई दी।जैसे ही बाइक चालक विनय ने पिकप से आगे निकलने की कोशिश की तभी सामने से आ रही बुलेरो से जोरदार टक्कर हो गई यह एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक छट्ठू की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चालक विनय गंभीर रूप से घायल हो गया।बृजमनगंज पुलिस ने ईलाज के लिए दोनों को सीएचसी बृजमनगंज ले आये जहां डाक्टरों ने छ्ट्ठू को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप घायल विनय को ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।घटना की सूचना सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ग्राम प्रधान सोनू सिंह ने बताया कि मृतक छट्ठू के पिता मंहगू भट्ठा पर मजदूरी करके अपने दो बच्चों को पाल रहे थे आज उनकी एक औलाद इस दुनिया से चला गया मां अपने बच्चे के शव को देखकर बेहोश हो जा रही थीं।चारों तरफ गम का माहौल बना हुआ था।थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा घटना स्थल से पिकप एवं बाइक को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है चालक फरार है।मामला पुलिस संज्ञान में है परिजनों द्वारा तहरीर देने के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान ग्राम प्रधान सोनू सिंह, योगेंद्र यादव, विष्णु यादव, मानवेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी, एसआई अमित राय, आलोक यादव, अरविंद कुमार, गजेंद्र प्रताप सिंह, डी.के.पाण्डेय, संजीव कुमार कांस्टेबल विनोद कुमार बलिराम यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!