मादक पदार्थ के साथ 02 महिला तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे ।
अभियुक्तगण के पास से ₹ 50 लाख कीमत की 09 किलो 700 ग्राम चरस बरामद।
रिपोर्टर – कृष्ण कुमार गौतम
सिद्धार्थनगर l थाना ढेबरुआ पुलिस व SSB की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर थानाध्यक्ष ढेबरुआ के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान दो महिला तस्करों से 9 किलो 700 ग्राम चरस बरामद कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। बरामद चरस की कीमत 50 लाख बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ढेबरुआ शशांक सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान तस्कर अभियुक्तागण कुमारी बुढ़ा पत्नी सेतबहादुर बुढ़ा निवासिनी ग्राम थवाड़ वार्डनं0 9 जिला रोल्पा ए राष्ट्र नेपाल, राजकुमारी पुनमगर पत्नी सेरबहादुर पुनमगर निवासिनी ग्राम उवा जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल को थाना ढेबरुआ पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा पीलर नं0 567/01 एसएसबी चेक पोस्ट बढ़नी के पास से 09 किलो 700 ग्राम अवैध चरस कीमत करीब ₹ 50 लाख के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ढेबरुआ पर मु0अ0सं0- 36/2024 धारा 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तागण को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेज दिया गया ।