केएमसी मेडिकल कॉलेज को स्वास्थ चिकित्सा के क्षेत्र में मिला राज्य स्तरीय अवॉर्ड
दुष्यंत लाल श्रीवास्तव
महाराजगंज l जनपद के महुआवा केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल को स्वास्थ्य के क्षेत्र चिकित्सा सेवा हेतु प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी व केशव मौर्य जी ने अवार्ड से सम्मानित किया ,केएमसी मेडिकल कॉलेज के ओएसडी डा देव चंद्रा ने अवार्ड को प्राप्त किया और चेयरमैन श्री विनय श्रीवास्तव जी के दूरदृष्टि व नीतिओ को खुले मंच पर दमदारी से साझा भी किया ।अस्पताल की निशुल्क स्वास्थ्य मेला की गतिविधि से आमजन के लाभ को बताने पर हर्ष भी प्रकट किया ।साझा व वार्ता के क्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा की मेरे स्तर पर मेडिकल कालेज संबंधित किसी भी समीक्षा में कमी हो तो हमें व्यक्तिगत रूप से बताये ,वही स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने पूरे केएमसी परिवार व चिकित्सा सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चेयरमेंन श्री विनय कुमार श्रीवास्तव को बधाई भी दिया।
इस उपलब्धि के लिए केएमसी की दूसरी शाखा आईटीएम उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान के निदेशक डा आर गोपाल, उप निदेशक डीके सिंह, अधिष्ठाता अमित कुमार मिश्र,शाहबाज़ अहमद व आईटीएम ग्रुप के मीडिया प्रभारी व प्राचार्य विशेष शिक्षा संकाय अवनीश कुमार मिश्र ने चेयरमेन विनय कुमार श्रीवास्तव को शुभकामनाएँ व बधाई दी साथ ही डा देव चन्द्र कुशवाहा को संस्थान के ख़ुशबू राजधानी तक पहुचाने हेतु बधाई दिया।