LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

आईटीएम प्रतियोगिता में विजेता को मिला मेडल प्रतिभागी का खिल उठा चेहरा

दुष्यंत लाल श्रीवास्तव 

महाराजगंज l आईटीएम उच्च शिक्षण संस्थान में चल रहे वार्षिक खेल सप्ताह का रोमांच दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। संस्थान के वर्ष के सबसे बड़े खेल महोत्सव के तीसरे दिन भी कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। संस्थान के मीडिया प्रभारी व प्राचार्य विशेष शिक्षा अवनीश कुमार मिश्र ने आज की कुछ महत्त्वपूर्ण मुक़ाबले की जानकारी देते हुए बताया की डीसीएचएस और आईटीएम इंजीनियरिंग के बिच हुई शतरंज प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग के अभिषेक कुमार मौर्या ने बाजी मारी। आईटीएम इंजीनियरिंग और केएमसी के बीच हुए कबड्डी में मुकाबले में भी इंजिनियरिंग को ही जीत मिली।

बैडमिंटन (सिंगल्स) की बात करें तो आज दिव्या पब्लिक स्कूल बनाम केएमसी मुकाबले में डीपीएस को काफी कड़े संघर्ष के बाद जीत का स्वाद चखने को मिला। शाम को हुए खो खो मैच में जो की केएमसी (गर्ल्स) बनाम डीपीएस (गर्ल्स) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में डीपीएस ने अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से जीत हासिल की। अंततः संस्थान के निदेशक डॉ आर गोपाल ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।उन्होंने इस शानदार खेल आयोजन के लिए सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है बौद्धिक और शैक्षणिक विकास के लिए भी सभी छात्रों को ऐसे खेल आयोजनों का हिस्सा होना चाहिए विशेष रूप से कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव,उप निदेशक डीके सिंह, अधिष्ठाता अमित कुमार मिश्र,शाहेबाज़ अहमद,शीतेश कुमार द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!