LIVE TVअपराधदेशन्यूजब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यविश्वशिक्षा

सीएम योगी द्वारा युवाओं के हित में एक बड़े निर्णय के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई रद्द!  

 

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के हित में आज बहुत बड़ा निर्णय लिया है। सीएम योगी ने नागरिक पुलिस में सिपाही के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। यह फैसला योगी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा करने के बाद लिया है।

बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। 60,244 पदों के लिए आयोजित की गई इस भर्ती परीक्षा में करीब 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

300 से ज्यादा गिरफ्तार

सीएम योगी द्वारा एसटीएफ को परीक्षा लीक मामले की सख्ती से जांच करने के निर्देश दे दिया गया है। गौरतलब है कि परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं और अब तक एसटीएफ 300 से ज्यादा गिरफ्तारियां कर चुकी है।

6 माह में दोबारा हो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा

इसके साथ ही इन भर्तियों को छह माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ आयोजित कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!