कोतवाल अभिषेक सिंह को मिली बहुत बड़ी कामयाबी,अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में करीब एक अरब से अधिक पकड़ी गई चरस
रिपोर्टर – गौतम प्रसाद
महराजगंज । जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र में आज ताबड़तोड़ मुखबिर की सूचना पर आज सुबह से तीन खेप में 90 करोड़ की चरस बरामद किया गया है ।
जो जिले की सबसे बड़ी खेप और सोनौली कोतवाल को मिली सफलता बताई जा रही है।जब कि सोनौली पुलिस एस एस बी के अतिरिक्त अन्य सुरक्षा एजेंसी जांच पड़ताल में एवं तस्करों को पकड़ने में लगी हुई है।
मिली जानाकारी के अनुसार सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह गुरुवार सुबह 9.900 किलो ग्राम , और दोपहर में 71 किलो ग्राम, शाम को 40 किलो ग्राम चरस पकड़ कर जिले में एक बहुत बड़ी कामयाबी का इतिहास रच दिया।मुखबिर की सूचना पर एक नेपाली नागरिक से 9.900 किलो ग्राम चरस बरामद किया गया।इसके बाद विहार की दो महिला दो पुरुष से कुल 71 किलो ग्राम तथा 3 नेपाली महिलाओं से 38 किलोग्राम चरस बरामद किया गया।
जिस की अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग एक अरब से भी ज्यादा बताया जा रहा है।
इस संबंध में कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया इतनी भारी मात्रा में प्राप्त चरस बरामदगी के बाद और भी प्रयास जारी है। सीमा पर एसएसबी और सोनौली पुलिस के साथ अन्य कई एजेंसियां की गश्त जारी है।