LIVE TVदेशन्यूजब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

हाउस टैक्स और भ्रष्ट्राचार से मुक्ति के लिए बसपा को निकाय चुनाव में विजयी बनाए – बहन मायावती

मनमाने हाउस टैक्स को कम करेंगें

बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर पार्टी का पक्ष जनता के सामने ट्वीट के माध्यम से रखा। अपने ट्वीट में बहनजी ने कहा कि
यूपी में मेयर व सभासद, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के लिए हो रहे चुनाव में इन संस्थानों में जबरदस्त भ्रष्टाचार, सड़क, सफाई, नाली सहित विकास का घोर अभाव है,वहीं हाऊस टैक्स में मनमानी वृद्धि व उनपर भारी ब्याज आदि जंजालों से मुक्ति के लिए शहरी जनता बहुजन समाज पार्टी को चुनें ताकि सर्वजन हिताय में कार्य करके परिवर्तन लाया जा सके ।

वैसे भाजपा हो या सपा सत्ताधारी पार्टियाँ सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के अलावा साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डे चुनावों में अपनाती हैं, किन्तु प्रबुद्ध व मेहनतकश शहरी जनता द्वारा अपने असली हित, सुख-सुविधा, सफाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश आदि हेतु वोट का प्रभावी इस्तेमाल जरूर करे।

स्वाभाविक है कि यूपी के लोग अगर अपनी दिन-प्रतिदिन की मुसीबतों, जंजालों, जुल्म-ज्यादती व लगातार दुष्कर होते जीवन व असुरक्षा आदि से मुक्ति चाहते हैं तो उन्हें भाजपा सरकार के लुभावने वादे एवं कागजी दावों आदि के छलावे से बाहर निकलना होगा, और सभी के हित व न्याय के लिए बीएसपी को चुनकर बीजेपी को करारा जवाब देना होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!