LIVE TVधर्मन्यूजब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
Trending

डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती 27 अप्रैल को मनाया जाएगा

सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा।

ग्राम सभा कवल्दह उर्फ सैवल्दह तहसील फरेन्दा जिला महराजगंज में भारतीय संविधान निर्माता,  परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती 27 अप्रैल 2023 को मनाने का फैसला सर्वसम्मति से ग्रामवासियों ने लिया। मीडिया को बताते हुए जयंती के आयोजक जालंधर प्रसाद व डॉ विशाल कुमार ने बताया कि बाबा साहब ने इस देश में सदियों से चली आ रही कुप्रथाओं को संविधान के माध्यम से खत्म करने का कार्य किया। दबे-कुचले समाज , नारी समाज के अधिकारों को प्रबल करने कार्य किया । इस देश को प्रगति की राह दिखाने का कार्य किया । मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ राहुल कुमार ने बताया कि फरेन्दा क्षेत्र मे विगत 10 वर्षों से समाज को जगाने का कार्य किया जा रहा है, इसी परिदृश्य मे इस बार कवल्दह में 27 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है जिसमे सिद्धार्थ नगर निवासी दिलीप बौद्ध की जय भीम जागरण ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजकों ने क्षेत्र के जनता से अपील किया कि कार्यक्रम में परिवार सहित आ कर कार्यक्रम को सफल बनाए। कार्यक्रम सायं 6 बजे से प्रारंभ होगा जिसकी अनुमति प्रशासन से लिया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!