ब्रेकिंग न्यूज़

नहीं रहे अब्बू साजिद अली,लगभग 90 वर्ष के उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए

दुःखद सूचना – 

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार के प्रधान समसज्जोहा उर्फ छोटू के अब्बू साजिद अली का इंतकाल दिनांक 31/01/2025 को दिन में करीब 12:40 मिनट पर हो गया है।
जिनका नमाजे जनाजा दिनांक 1/02/2025 दिन में करीब 11 बजे उनके गांव महूअवाराजा के कब्रिस्तान पर किया जाएगा।
साजिद अली करीब 90 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है।
पूर्व प्रधान गोपालपुर समस्तबरेज, इंसाफ अली वरिष्ठ कांग्रेस नेता, युवा समाज सेवी शाकिर अली उर्फ सेठ, विश्रामपुर प्रधान मो० शमी, डॉ० नबी मु०,सफीक अशफाक अहमद, मुश्ताक, शोयब,एकलाल, संजय जायसवाल, अनवर मैनेजर इत्यादि लोगो ने पहुंच कर संवेदना व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!