मोटर साइकिल पर लदे 12 बोरी यूरिया के साथ तीन आरोपी तस्कर गिरफ्तार
महराजगंज:नौतनवा थाना की पुलिस ने तीन मोटर साइकिल पर लदे 12 बोरी यूरिया के साथ 3 आरोपी तस्करों को पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानों को तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था
निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी व थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षक में नौतनवा की पुलिस ने समय करीब 13:35 बजे मुखबिर के सूचना पर बैरियहवा पगडंडी के पास से मोटर साइकिल पर लदे 12 बोरी यूरिया के साथ तीन आरोपी तस्करों को पकड़ा है।वही कार्यवाही करते हुए कस्टम अधिनियम धारा 113 की कार्यवाही पूर्ण की है।
बरामदगी
12 बोरी भारतीय जन उर्वरक खाद 03 अदद मोटरसाइकिल हिरो स्पलेण्डर प्लस वाहन संख्या क्रमश:- UP56AZ0085, UP56BA1051, UP56AC8552
गिरफ्तार करने वाले पुलिस का विवरण
1.उ0नि0 निशान्त कुमार थाना नौतनवा
2. का0 अनुज सिंह थाना नौतनवा
3. का0 हिमांशु सिंह थाना नौतनवा