ब्रेकिंग न्यूज़

एम.पी मोंटेसरी इंग्लिश मीडियम स्कूल कोल्हुई में मनाया गया गणतंत्र दिवस

महराजगंज जनपद के कोल्हुई मुख्य कस्बा में इंग्लिश मीडियम में संचालित एम.पी मोंटेसरी स्कूल 76 वां गणतंत्र दिवस हर्सोल्लाष के साथ मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि कोल्हुई थाने के सब इंसेक्टर अंजनी कुमार रहे। ध्वजारोहण कार्यक्रम विद्यालय के डायरेक्टर डी.एस अग्रहरि एवं सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि व डायरेक्टर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वीर सपूतों को नमन किया गया। डायरेक्टर ने उपस्थित बच्चो को संबोधन करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व को बतया। साथ ही तमाम वीर सपूतों का परिचय कराते हुए आजादी में उनके योगदान पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन सम्पूर्ण देश मे बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह वह दिन है जब भारत ने अपने संविधान को लागू किया, जिसके बाद देश को गणतंत्र राष्ट्र का दर्जा मिला। बच्चो को देशभक्ति के साथ-साथ देश हित में भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कक्षा 1 से 7 तक के छात्र छात्राएं उपस्थित रही। विद्यालय की छात्रा रुचि मिश्रा, शाहीन ,सामरीन ,सपना, रोजी, सोनाक्षी आदि ने भाषण व संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन बच्चो के बीच मिस्ठान वितरण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल संध्या गुप्ता, सहायक अध्यापक आशीष कन्नौजिया, स्वेतनिशा श्रीवास्तव, अवंतिका मद्धेसिया,रुचि शर्मा ,बबिता गुप्ता, साधना श्रीवास्तव, रामकृष्ण पांडेय, नूपुर राय, शहबान खान, प्रीति वरुण, नाजिया खान सहित गैर शिक्षक कर्मचारी महेंद्र,सुनील वीरेंद्र व किसलावती आदि मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!