ब्रेकिंग न्यूज़

महराजगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

जैतुल्ला नामक आरोपी के पास से बरामद मोटरसाइकिलों के नंबर बदलकर उन्हें बेचने की तैयारी की जा रही थी।

महराजगंज पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया।

एसपी ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

महराजगंज: जनपद महराजगंज में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना (IPS) के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौक थाना पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जंगल के रास्ते चौक की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने डाक बंगला रोड पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को भागने की कोशिश करते हुए दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जैतुल्ला पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम टीकर, थाना चौक बताया। उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट UP53CW0365 था, लेकिन जांच में उसका वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर UP56Q6539 निकला। यह मोटरसाइकिल मुरारी यादव, निवासी बेलवा, थाना ठूठीबारी की थी, जिसकी चोरी की रिपोर्ट पहले से दर्ज थी। पूछताछ के दौरान जैतुल्ला ने यह भी कबूल किया कि उसने सोनवरसा गांव से एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी कर जंगल में छुपा दी थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली एक और मोटरसाइकिल बरामद की। जांच में इसका वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर UP56V6153 पाया गया, जो पवन कुमार उपाध्याय, निवासी सोनवरसा, थाना चौक के नाम पर पंजीकृत है।

बरामदगी का विवरण: वाहन संख्या UP53CW0365 (वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर: UP56Q6539), हीरो HF डिलक्स (रंग लाल व काला)।

बिना नंबर प्लेट की हीरो HF डिलक्स (रंग काला व लाल), वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर: UP56V6153।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का विवरण: उ0नि0 शिवम कुमार सिंह थाना चौक, हे0कां0 रिंकू कन्नौजिया थाना चौक, कां0 सोनू गौड़ थाना चौक, कां0 पीयुष यादव थाना चौक शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!